हिलसा पीएचसी में सम्मान सह विदाई समारोह का हुआ आयोजन।….

प्लस पोलियो अभियान में बेहतर कार्य करने बाले को मिला सम्मान
सेवानिवृत्त चार एएनएम को दी गई विदाई
हिलसा पीएचसी में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य को प्रशस्ति पत्र देते प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद चौधरी
सेवानिवृत्त एएनएम को अंग वस्त्र प्रदान कर विदाई देते प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद चौधरी
सोनू यादव-सिटी रिपोर्टर हिलसा (नालंदा):-हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वीते दिन प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान में बेहतर कार्य करने बाले सात कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वही पीएचसी से सेवानिवृत्त हुए चार एएनएम को अंगवस्त्र प्रदान कर विदाई दी गई।प्लस पोलियो उन्मुलन अभियान में बेहतर कार्य करने बाले एएनएम सुधा कुमारी, आसा फसलेटर इंदु वाला, बीएमई उदय पासवान,आशा रंजू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका संगीता कुमारी , वीरेंद्र कुमार शर्मा और मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया।वही सेवानिवृत्त होने पर एएनएम मीणा कुमारी, मनोरमा कुमारी, सुमित्रा सिन्हा, इंदु देवी को अंग वस्त्र देकर भावविनि विदाई दी गयी।इस दौरान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि एक तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने बाले कर्मियों को सम्मानित करते खुशी है तो दूसरी तरफ सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों को विदाई के वेला में गम भी हो रहा। कहा कि सरकारी सेवा में आने वाले कर्मचारी-पदाधिकारी को एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है। पीएचसी में बतौर एएनएम पूरी निष्ठा के साथ विभाग को अपनी सेवा दी। वे जहां भी रहे, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।इनका सेवाकाल दो वर्ष पहले हो गया था लेकिन कोरोना काल के वजह से सम्मानपूर्वक विदाई के यहाँ के हर कर्मचारियों में खल रहा था आज समारोह पूर्वक इनकी विदाई दी गयी।इस दौरान सेवानिवृत्त हुए एएनएम भावुक हो गए।मौके पर नोडल पदाधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी, बीसीएम आशुतोष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी मनीष कुमार रावल, धीरेंद्र कुमार सिसोदिया, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, नीलम कुमारी, उदय कुमार,आदि मौजूद रहे।