माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा समयानुसार कार्यालय पहुंचने का निर्देश स्वागतयोग्य निर्णय है – विजय कुमार चैधरी बिहार में कानून को चुनौती देने वाला व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा – जमा खां
त्रिलोकी नाथ प्रसाद =26 सितंबर 2023, पटना मंगलवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार में वित्त, वाणिज्यिक कर एवं संसदीय मामलों के मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान ने सभी जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार सचिवालयों के निरीक्षण पर वित्त मंत्री विजय कुमार चैधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के नियमानुसार कार्यालय का समय सुबह 9ः30 से संध्या 6ः00 बजे तक निर्धारित है और माननीय मुख्यमंत्री स्वयं सुबह 9ः30 बजे अपने दफ्तर पहुंच जाते हैं इसलिए अगर उन्होंने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को सुबह 9ः30 बजे तक अपने-अपने कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है तो यह स्वागतयोग्य निर्णय है और इसका अनुपालन भी होना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति पारस के द्वारा एनडीए गठबंधन में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की वापसी वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि उनका बयान के केवल उनकी भावनाओं पर आधारित है। हकीकत से इसका कोई सम्बंध नहीं है और यह हमारे नेता श्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय व्यक्तित्व और असरदार छवि का परिणाम है कि हर कोई श्री नीतीश कुमार को अपने खेमे में रखना चाहता है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं कई बार इसको लेकर अपनी स्पष्टता जाहिर की है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में इंडिया गठबंधन गठन हुआ है और हम पूरी मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं। विरोधियों के भ्रामक प्रचार और अफवाहों पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खां ने खुसरूपुर में दलित महिला के साथ हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है, जांचोपरांत जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है। कानून को चुनौती देने वाला व्यक्ति कभी भी बख्सा नहीं जाएगा चाहे कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो।
कार्यक्रम में पार्टी के विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ एवं प्रदेश महासचिव श्री अरुण सिंह सिंह भी उपस्थित थे।