प्रमुख खबरें

अयोध्या में मंदिर निर्माण की शुरुआत भारत के नए युग का आरंभ – भाजपा

गुड्डू कुमार सिंह आरा। लंबे इंतजार और 493 सालों के पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष और बलिदान के बाद आखिरकार भारतीय संस्कृति और हिंदुओं की आस्था एकसाथ इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया और मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।श्री राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ से भारत मे एक नए युग की शुरुआत हो गई है और पूरी दुनिया मे सनातन धर्म को मानने वाले लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई है।उक्त बातें भाजपा के मंदिर निर्माण आंदोलन से लेकर आज की पीढ़ी तक के नेताओ ने कही।भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने अयोध्या में भूमि पूजन और मंदिर निर्माण को ले प्रशन्नता व्यक्त की है और कहा है कि करोड़ो करोड़ देश वासियों के आस्था और विश्वास से जुड़े मंदिर निर्माण से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को नई पहचान मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का न सिर्फ रास्ता साफ हुआ बल्कि अब मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ है।यह अद्भुत और अविस्मरणीय दिन है जिसे युगों युगों तक याद किया जाएगा।अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य शुरू किए जाने पर भाजपा के जिला पदाधिकारी लव पाण्डेय,मदन स्नेही,शंभु चौरसिया,कौशल यादव, रवि शंकर सिंह उर्फ दीपक सिंह,आदित्य विजय प्रताप सिंह,कुमार गौतम,मनीष प्रभात,नवीन प्रकाश,संजय सिंह,डॉ. सुरेन्द्र सागर,सचिन सिन्हा,,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौशल कुमार विद्यार्थी, प्रेम पंकज,रंग बहादुर यादव,डॉ. अमर,विजय सिह,हरेंद्र पांडेय, प्रहलाद राय,रमेश करण,हाकिम प्रसाद,कामेश्वर सिह,मिथलेश कुशवाहा,राजेन्द्र तिवारी,
मंदिर आंदोलन काल से जुड़े भाजपा नेता अंगद सिंह,अभिमन्यु सिंह,सुरेश सिंह आदि कई नेताओं ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में उनके प्रयासों से अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण की भव्य एवं गौरवमयी शुरुआत हुई है और यह एक नए भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक अध्याय की शुरुआत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button