किशनगंज : मेडिकल कॉलेज में हिंदुस्तान प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में विभिन्न बोर्ड के मैट्रिक, इंटर व अन्य परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
किशनगंज, 20 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को एमजीएम कॉलेज में आयोजित हिंदुस्तान प्रतिभा सम्मान 2023 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने भाग लिया। एमजीएम यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई व उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्देशक सह विधान पार्षद डा० दिलीप कुमार जयसवाल ने पिछले सत्र में शैक्षणिक संस्थानों में उत्कृष्ट प्रतिभा का परचम लहराकर जिला को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को संबोधित किया और सम्मानित किया है। कार्यक्रम में जिले के विशिष्ट और गणमान्य लोग, हिंदुस्तान न्यूजपेपर के पत्रकार व अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न बोर्ड के मैट्रिक, इंटर व अन्य परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।