हिलसा:आधार कार्ड बनबाने एव नाम सुधरवाने के नाम पर उगाही
साइबर कैफे की दुकानों पर उमड़ रही है ग्राहकों की भीड़, मनमाना वसूल रहे हैं संचालक

सोनू कुमार /हिलसा (नालंदा):-सरकार की समस्त योजनाओं और कार्यो में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं आधार को भारत की नागरिकता प्रमाण भी माना जाता है। ऐसे में सभी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आधार कार्ड की इसी अनिवार्यता का फायदा साईबर कैफ दुकनदार एव आधार केन्द्र संचालक जमकर उठा रहे हैं। वर्तमान में राशन उपभोक्ताओं को केवाईसी करबाने की होड़ मची हुई है। हिलसा के विभिन्न जगहों पर साइबर कैफे की दुकान पर आधार कार्ड बनाने, आधार में नाम सुधरवाने एव अपडेट करवाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगो की हुजूम उमड़ रहा है।लोग हर काम छोड़ भूखे प्यासे दिनभर आधार कार्ड बनबाने के पड़े हैं।कोई ऐसा साइबर कैफे की दुकान नही जहां सुवह से शाम तक भारी भीड़ होता है। जहां आधार कार्ड बनबाने व सुधरवाने के नाम जमकर उगाही किया जा रहा है।बच्चों के फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने के कारण भी लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाने में कठिनाई हो रही है।मालूम हो कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार ई केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड मांग रहे है।जिनका ई केवाईसी होगा अब वही व्यक्ति को राशन मिलेगा। इसलिए राशन उपभोक्ताओं की बीच होड़ मचा हुआ है।ई केवाईसी में बहुत तरह की परेशानी सामने आ रही है।कही बच्चों का फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर रहा है।तो किसी का आधार कार्ड अपडेट खोज रहा है।इसको लेकर लोग काफी परेशान हैं। हालांकि ग्राहकों से मनमाना पैसे की उगाही किए जाने पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया। हालांकि नगर प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगो को पैसा लौटबाया तथा निर्धारित रेट का बोर्ड लगवाने के साथ कड़ी चेतावनी दिया कहा कि सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे की उगाही करने की अगर दुबारा शिकायत मिला तो कार्रवाई किया जायेगा।
इतनी निर्धारित की गई है शुल्क
भारत सरकार के द्वारा वैसे तो आधार कार्ड बनवाने में किसी भी तरह का शुल्क नही देनी है। नाम, पता, जन्म तारीख, लिंक मोबाइल व ईमेल जैसी जानकारी अपडेट करबाने के लिए डेमोग्राफिक शुल्क 50 रुपए लिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह बायोमेट्रिक सुधार के लिए 100 रुपए तक शुल्क निर्धारित की गई है। लेकिन यहां तो आधार बनवाने में 600,अप टू डेट कराने में 300 रुपए खुलेआम उगाही किया जा रहा है।
ग्राहक शशिकांत कुमार ने कहा तीन बच्चे के आधार अपडेट करने में 900 रुपया लिया गया वही सुनैना देवी ने कहा की दो बच्चों के आधार कार्ड बनाने में 1200 रुपया लिया गया। नगर परिषद कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी पिंकी देवी ने बताया कि नगर परिषद में दो बच्चों में 600 लिए है। वही कपसियावा गांव निवासी बबली देवी एवं रूपन देवी ने बताया कि आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर आधार सेंटर वाले एक बच्चे का 250 लिया है। वही बढ़नपुरा गांव निवासी पिंकी देवी ने बताया कि दो बच्चों में 500 रुपया गुरुवार को ही लिया है। आज सुबह 8:00 बजे सेंटर पर बुलाकर दोनों बच्चो के साथ भीषण गर्मी में बैठे हुए हैं। अभी समय 3 बज गया है। लेकिन अभी तक नहीं बनाया गया है।
प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न बैंक में आधार कार्ड बनाने एवं अपडेट एवं के नाम पर लूट मचा रखी है। आधार कार्ड सीओ बीडीओ के चेंबर से महज एक सौ मीटर दूर बनाया जा रहा है। किंतु किसी को भी इस लूट की खबर नहीं है। इस मामले में सीओ मो. इकबाल अमहद ने कहा की इस तरह की मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। पता कर इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।