District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद, में हेल्दी बेबी शो का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शिशुओं को बीमारी से दूर रखने का सबसे कारगर तरीका है स्तनपान। जिससे शिशु के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता रहता है। जिसके प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक साल स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। जिसमें एक से सात अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी क्रम में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत गर्भवती व धातृ महिलाओं को स्तानपान के संबंध में जागरूक करने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रभातफेरी, लाभार्थी महिलाओं के साथ बैठक, जीरो से दो वर्ष के बच्चों का हेल्दी बेबी शो, प्रदर्शनी के माध्यम से स्तनपान का संदेश दिया गया। वही विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जिला के किशनगंज ग्रामीण प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। हेल्दी बेबी शो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के कश्यप ने कहा कि अक्सर बच्चे मां की नासमझी और स्तनपान न कराने के चलते कुपोषित हो जाते हैं। ऐसे में इन बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए माताओं को विशेष ध्यान देना चाहिए। सीडीपीओ ने कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर ही नवजात को स्तनपान कराना चाहिए। गाढ़ा पीला दूध ही शिशुओं में रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है। हेल्दी बेबी शो में स्थान प्राप्त बच्चों के अलावा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में खिलौने व पोषणा आहार की किट भेंट की गईं। नन्हा बच्चा तेजस कुमार पहले स्थान पर रहा। वहीं दूसरे नंबर पर ज्ञानवर्धन दास व तीसरे नंबर पर रजिया तथा चौथे नंबर पर नायरा चुनी गईं। सभी विजेता बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!