District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में रचना भवन में मुहर्रम शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मनाने को ले बैठक हुई सम्पन्न।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश निर्गत किए है। प्रभारी डीएम ने वर्चुअल माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने धारा 107 के तहत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने एवम बंध पत्र पर अमल करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर 24 घण्टे नजर रख रहा है उपद्रवी एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने संयुक्त आदेश निर्गत कर मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। रचना भवन, डीआरडीए में प्रभारी डीएम सह अपर जिला दंडाधिकारी, अनुज कुमार ने सभी दंडाधिकारियों को मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था हेतु ब्रीफिंग किया। साथ ही, एसडीएम ने वर्चुअल मोड में सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियो का विस्तृत समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के मुहर्रम के दौरान कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोजन समिति के सभी प्रमुख लोगों से उनके पासपोर्ट साइज फोटो और पता उनके मोबाइल नंबर के साथ लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के मार्ग की जानकारी पूर्व से ही कर ले एवं उसका भौतिक सत्यापन भी कर ले। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर ले कि निर्धारित मार्ग से विचलन किसी भी स्थिति में नही होनी चाहिये। प्रभारी डीएम ने कहा कि अंतिम सोमवारी और मुहर्रम को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ऐसे में सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर ससमय पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर ली जाए। दोनों पर्वों के आयोजन को लेकर आपसी सहमति से समय और मार्ग का निर्धारण कर लें। उन्होंने धारा 107 के तहत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने एवं बंध पत्र पर अमल करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला साइबर सेल व सूचना एवं जनसंपर्क की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घण्टे सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों एवम अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने से थोड़ी से भी नही हिचके। प्रभारी डीएम ने कहा कि अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा एवं हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि को देना सुनिश्चित करेगा। अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्व प्रतिबंध रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी डीजे मालिक मुहर्रम और श्रावणी मेले में डीजे का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने पर उनका डीजे जब्त किया जाए और प्राथमिकी दर्ज किया जाए। प्रभारी डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि जर्रर बिजली तार को ठीक करवा लें, साथ ही जुलूस के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक कदम उठाए। उक्त बैठक में एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, वरीय उप समाहर्त, रंजीत कुमार, डीपीआरओ अमित कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button