भागलपुर में हस्तशिल्प उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े 20 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से अधिकांश उद्यमी बन चुके हैं और कुछ अपना काम कर रहे हैं
भागलपुर,06फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 5 फरवरी को हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) एवं विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रायल, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भागलपुर के एक होटल मैक्स इन् में 6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 5 फरवरी से 10 फरवरी, 2025 तक चलेगा।कार्यक्रम का उद्घाटन अमित मिश्रा, एचपीओ, डीसीएच पटना एवं ईपीसीएच के प्रतिनिधि के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े 20 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से अधिकांश उद्यमी बन चुके हैं और कुछ अपना काम कर रहे हैं।अगले 6 दिनों में विभिन्न विषयों (डिज़ाइन, जीएसटी/टैक्स, इंटरप्रेन्योरशिप, मार्केटिंग, बैंकिंग अदि) पर चर्चा की जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है, ताकि इससे जुड़े लोग अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।हेंडीक्राफ्ट के एक्सपोर्ट के लिए ईपीसीएच के पटना स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है, जो कि पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, पटना में स्थित है। मौके पर ईपीसीएच नितेश कुमार, अमित मिश्रा, डिजाइनर प्रियंका सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।