राज्य

*पछतरवे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैरलि स्कूल में हस्थकला का आयोजन*

पल्लवी कुमारी:-राजधानी रांची के दूर्वा स्थित कैरलि स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हस्तकला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया। इस प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा बनाई गई हस्तकला जिसमें वाटर पेंटिंग, एंब्रोस पेंटिंग, स्केचिंग एवं अन्य प्रकार के चित्रकलाएं दिखाई गई। कला के साथ-साथ बच्चों के द्वारा बनाए गए अन्य विषयों पर भी प्रदर्शनी लगी जिसमें उन्होंने विज्ञान, गणित और अन्य विषयों पर प्रोजेक्ट बनाकर दिखाए।
गणतंत्र दिवस पर राँची के मलयाली प्रेसिडेंट श्री एस.एच. नाथन उपस्थित रहे। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री फिलिप मैथ्यू , मलयाली असोसिएशन, राँची के महासचिव श्री के. रामेशन, विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री प्रभात कुमार उन्नीथान, एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश पिल्लई भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश पिल्लई ने विद्यालय प्रबंधन समिति, मलयाली एसोसिएशन, राँची के सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी׀ राष्ट्रीय तिरंगा का ध्वजारोहण मुख्य श्री एस. एच . नाथन अतिथि ने किया साथ ही राष्ट्र गान सबने मिलकर गाया׀
सभी लोगों ने उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस के सुब्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का लुप्त उठाया जिसमें बच्चों के द्वारा बैंड, पारंपरिक वेशभूषा धारण कर लोक संगीत एवं नृत्य कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कैरलि स्कूल में प्रबंधन के द्वारा प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कई बच्चों एवं शिक्षकों को उनके उत्क्रीन प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय स्तर पर ‘ऑनलाइन संस्कृत ओलिंपियाड’ में विजयी छात्र-छात्राओं को,साथ ही साथ संस्कृत शिक्षक श्री सुरेश चन्द्र मंडल को शिक्षक पुरस्कार एवं श्री राजेश पिल्लई, प्राचार्य को विद्यालय का पुरस्कार देकर सम्मानित किया ׀

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button