हाजीपुर पूरे देश में पहले पायदान का विकसित लोकसभा क्षेत्र होगा। 99 से जमुई को पहले पायदान पर लाया था अब हाजीपुर के लिए काम करूंगा।
पटना डेस्क:- भारत सरकार की आकांक्षी जिलों में जमुई पहले पायदान पर लाया अब हाजीपुर को एक नंबर पर लाना है हाजीपुर की जनता से अपील है कि आप सब लोग भारी संख्या में अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजय बनाए। उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर में आयोजित एनडीए की पहली चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री चिराग ने कहा कि इसी हाजीपुर से मुझे पहचान मिली है।
इसी हाजीपुर ने मेरे पिता को अपना अपार आशीर्वाद देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था । आज पिता की कर्मभूमि इस हाजीपुर आप सबों के बीच आया हूं पूरे चुनाव के दौरान अगर हमारे किसी भी गठबंधन दल के किसी भी कार्यकर्ताओं से अगर कोई त्रुटि हो तो उसके लिए आज मैं आप सबों के सामने पहले ही क्षमा मांगता हूं । श्री चिराग ने आगे कहा कि आपसे वादा करता हूं कि जिस तरह हमने जमुई की सेवा की वैसे ही हाजीपुर की भी सेवा करूंगा । जिस समय हम जमुई से चुनाव लड़े नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जमुई 99 पायदान पर था। 99 से भारत सरकार के रिपोर्ट के मुताबिक जमुई को पहले पायदान पर आकांक्षी जिलों में शामिल किया गया। मैं चाहता हूं कि हाजीपुर भी एक विकसित लोकसभा क्षेत्र हो। हाजीपुर भी भारत के मानचित्र पर एक विकसित लोकसभा क्षेत्र के रूप में पहले पायदान पर स्थापित हो।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम को मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार सरकार के माननीय मंत्री संतोष कुमार सुमन, हरि साहनी, लालगंज विधायक संजय सिंह वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह राघोपुर विधायक सतीश कुमार पूर्व विधायक राजकुमार शाह लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी, अरुण कुमार भारती ने कार्यक्रम को संबोधित किये।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।