वीर मोजाहिद के शहादत दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा। जम्मू-कश्मीर के करण नगर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए पीरो निवासी सीआरपीएफ के जवान मोजाहिद खान के शहादत दिवस पर 12 फरवरी को श्रद्धाजंलि सभा सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित होगें। शहीद मोजाहिद के बड़े भाई मो इम्तियाज खान उर्फ चांद के अनुसार सोमवार को शहादत की चौथी बरसी पर गरीब लोगों के सहायतार्थ स्थानीय गांधी चौक पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर प्रस्तावित है। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में पटना के एक बड़े निजी अस्पताल के कई चिकित्सक मौजूद रहेंगे जिनके द्वारा स्वास्थ्य जांच के साथ लोगों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा । वहीं सांसद राजकुमार सिंह की निधि से वीर मोजाहिद के स्मृति में बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी जाएगी। इसके पूर्व यहां श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की जाएगी जिसमें भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक कन्हैया सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, नगर परिषद की सभापति किरण उपाध्याय, सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन के कमांडेंट जियाउल सिंह, डा. एस सरकार, डा. मोफिजुर रहमान, डा. आयुषी चौधरी केके अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, सीआरपीएफ के अधिकारी व सरकारी पदादिकारी शिरकत करेगें। शहीद मोजाहिद के परिवार के मो अजमेर खान सहित दूसरे स्थानीय युवा कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं।