*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना डेस्क:-मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, मंदिर में रामलला की तीनों मूर्तियां लगेंगी; ईरान में धमाके, 103 की मौत; भारत-सा.अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे*
*1* केरल दौरे पर पीएम मोदी ने ‘इंडी’ गठबंधन को लिया आड़े हाथ, कहा- आस्था पर प्रहार कर रहे विपक्षी दल
*2* केरल में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में बड़ी-बड़ी सड़कें बन रही हैं। देश में आधुनिक हवाई अड्डे बन रहे हैं, लेकिन ‘इंडी’ गठबंधन की सरकार यहां कोई काम नहीं होने देती, क्योंकि वे मोदी का विरोध करते हैं। केरल में लूटपाट की आजादी हैं
*3* महिला आरक्षण को लंबे समय तक रोक कर रखा था। लेकिन मोदी ने आपको आपका हक दिलाने की गारंटी दी थी, जिसे पूरा कर लिया हैं। जब देश में कांग्रेस और वाम दल का गठबंधन था, उस समय मुस्लिम बहनें तीन तलाक के कारण परेशान थीं। लेकिन मोदी ने इससे आजादी दिलाने की गारंटी दी और उसे ईमानदारी से पूरा किया है। पीएम मोदी
*4* पीएम ने पत्र के साथ मीरा के लिए तोहफा भेजा और परिवार के अन्य लोगों के लिए भी उपहार भेजे. पीएम मोदी ने उपहार में चाय सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक समेत कई सामान भेजे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आयोध्या में आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर और आपने जो चाय बनाई उसे पीकर प्रसन्नता हुई
*5* पीएम ने कहा, ”आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा
*6* CJI बोले- वकील साहब धीरे बोलें, वर्ना बाहर कर दूंगा, 23 साल के करियर में ऊंची आवाज से कोई दबा नहीं सका, आगे भी ऐसा नहीं होगा
*7* 2022-23 में इलेक्टोरल ट्रस्ट से BJP को 259 करोड़ मिले, यह सभी पार्टियों को मिले चंदे का 70%; कांग्रेस, AAP, YRS को मिलाकर 17.40 करोड़ मिले
*8* भारत में 2019 में कैंसर से 9.3 लाख मौतें, 12 लाख नए मामले दर्ज; गुटखा, शराब, वायु प्रदूषण से बढ़ रहे मरीज
*9* राजस्थान- भाजपा सरकार आपकी है, उम्मीदों पर खरा उतरेगी, युवाओं से धोखाधड़ी करने वालों को नहीं बख्शेंगे, सीएम भजनलाल बोले- SIT ने शुरू की जांच,शर्मा नागौर के खिंयाला में आयोजित विकसित भारत स़ंकल्प यात्रा शिविर के अवलोकन के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे
*10* कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है’, फिर छलका मामा शिवराज का दर्द, नए आवास का नाम रखा ‘मामा का घर
*11* मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
*12* भगवान राम शिकार करते और मांस खाते थे, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान
*13* टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक दिन,केपटाउन में लगी विकेटों की झड़ी, तीन खिलाड़ी दिन में दो बार आउट हुए; दूसरे दिन खत्म हो सकता है मैच, तीन सेशन में 23 विकेट गिरे; भारत की पकड़ बेहद मजबूत द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।
*14* भारत के आखिरी छह विकेट 153 रन के स्कोर पर गिर गए। टीम इंडिया ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
*15* ईरान में 2 धमाके, 103 लोगों की मौत, 141 घायल, पूर्व जनरल की चौथी बरसी पर जुटे थे लोग, रिमोट कंट्रोल से किए गए ब्लास्ट
*==============================*