देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
GREF जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला तीन लोग की मौत ।
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थित बटाल गांव में सोमवार तड़के हुए आंतकी हमले में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के तीन मजदूरों की मौत हो गई है।आतंकियों ने यह हमला जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) कैंप को निशाना बनाकर किया है।जिस जगह हमला हुआ है वह एलओसी से महज दो किमी दूर है।हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक सेना के कैंप से तीन शव भी बरामद किए गए हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पार से करीब सौ आतंकी एलओसी पार कर भारत में घुसने की फिराक में हैं,डीफेंस पीआरओ मनीष मेहता ने बताया है कि आतंकियों ने यह हमला रविवार देर रात करीब 1.15 बजे किया था।उनके मुताबिक यह हमला GREF की पलाटून पर किया गया था जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गयी।आतंकी हमले के मद्देनजर अखनूर सेक्टर में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।सभी जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और वाहनों की भी जांच की जा रही है।गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पहले से ही इस बात की आशंका जाहिर की थी कि सीमा पार से आतंकी घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं।लिहाजा सेना के कैंपों को निशाना बनाया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद रास्तों के बंद हो जाने की वजह से यहां पर जितना मुश्किल सीमा पर गश्त लगाना होता है उतना ही मुश्किल घुसपैठ करना भी होता है।वहीं पिछले छह माह के अंंदर इस तरह के हमलों मं अब तक करीब 100 से अधिक जवानों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर