अररिया में चार दिवसीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

अररिया,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता 2025 का सोमवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में भव्य शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।इस अवसर पर अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और साइकिलिंग सहित विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन के लिए भी अहम है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करें, ताकि वे जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकें।
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता 11 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी और सभी मुकाबले नॉकआउट पद्धति से होंगे। खिलाड़ियों के आवासन और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।