ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठंड की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अलाव तथा कंबल की व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया गया तथा लोगों से फीडबैक प्राप्त किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा महावीर मंदिर ,पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन, डाक बंगला चौराहा, मौर्या होटल, पीएमसीएच गेट एक एवं दो, कारगिल चौक, साइंस कॉलेज , बहादुरपुर, राजेंद्र नगर स्टेशन , इनकम टैक्स गोलंबर, एनआईटी मोड़ सहित कई अन्य स्थानों पर अलाव का निरीक्षण किया गया तथा लोगों से फीडबैक लिया गया।जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों मे आज 103 जगहों पर अलाव जलाए गए तथा 123कंबल का वितरण किया गया। अब तक 1356 कंबल का वितरण किया जा चुका है।ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को रात्रि में भ्रमण कर अलाव की व्यवस्था देखने और कंबल वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया है।उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को अलाव की व्यवस्था तथा कंबल वितरण की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!