जमशेदपुर, समाधान संस्था के तरफ से 17 अप्रैल को ब्लड बैंक में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर।

तारकेश्वर गुप्ता: जमशेदपुर: शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समाधान के द्वारा अपने 8 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक धातकीडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पूनम विग ने बताया कि अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग संस्था अपने स्थापना दिवस पर मानव सेवा के संकल्प को पूर्ण करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले वर्षो से करती आ रही है इस वर्ष भी प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर को आरंभ किया गया जो दिन के 2 बजे तक चलेगा, अध्यक्ष पूनम विग ने सामाजिक संस्था और शहर के यूवाओ से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर हम अपने समाज के प्रति जिम्मेवारी का निर्वाह करे, हमारे एक यूनिट रक्त का दान तीन लोगो की जान बचाने में सहायक होती है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे। संस्था का लक्ष्य है 70 से 75 यूनिट रक्त संग्रह करने का, लेकिन अभी तक 40 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका है