अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आभूषणों को सफाई का नाटक कर आभूषण लेकर भागते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, प्राथमिकी..

बारुण/मयंक कुमार, औरंगाबाद जेवरात की सफाई का बहाना बनाकर घरों से जेवर लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जोगिया में सोमवार को एक घर से चोर जेवर सफाई करने के बहाने से सारे जेवर लेकर भगाने लगा।जिसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर पिटाई कर दी गई।उसके उपरांत उसे पुलिस को सौप दिया गया।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया गया है।जोगिया निवासी पीड़ित अरविंद कुमार पांडेय अपने आवेदन में बताया है कि सोमवार के दोपहर में एक व्यक्ति उनके घर धातु चमकाने वाला पॉलिश बेचने के नाम पर घर मे घुसा और उनकी पत्नी नीलम पांडेय को विश्वास में लेते हुए उनके पहने हुए गहनों को सफाई का बहाना बना कर ले लिया।कुछ देर आभूषणों को सफाई का नाटक करते रहा।समय देख आभूषणों को लेकर भागने लगा।तब उनकी पत्नी चिल्लाने लगी।आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर बेगूसराय जिले के सम्भल थाना के नागदेव गांव का निवासी विक्की कुमार (25 वर्ष) है।जिसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!