गुलाम रसूल बलियावी का किशनगंज दौरा

किशनगंज,13जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने किशनगंज जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बलियावी ने ठाकुरगंज प्रखंड के पांचगाछी (डुमरिया) पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद रहे। जगह-जगह गुलाम रसूल बलियावी का माला पहनाकर और नारों के साथ स्वागत किया गया।
दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, जिसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाएं और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख थीं। उन्होंने प्रशासन और सरकार से अल्पसंख्यकों के हितों को प्राथमिकता देने की अपील की।पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि गुलाम रसूल बलियावी जैसे नेताओं का दौरा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा देने वाला है और इससे समस्याएं ऊपर तक पहुंचने की संभावना बढ़ती है।
बलियावी ने कहा कि वे जल्द ही इन समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाएंगे और अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।