अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गया : कोंच निवासी 1008 श्री स्वामी शैलेन्द्रानंद सरस्वती जी के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन की गई..

गया/सुमित कुमार मिश्रा/शिवबल्लम मिश्र, आज दिनांक-22 जून 2020 दिन सोमवार को टिकारी स्थित बुढ़वा।महादेव स्थान मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण जागृति मंच, मगधर्म संसद, संज्ञा समिति अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वावधान में कोंच निवासी 1008 श्री स्वामी शैलेन्द्रानंद सरस्वती जी के आकस्मिक निधन उपरांत एक शोक सभा का आयोजन की गई।शोक सभा के दरम्यान उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व की चर्चा की गई।इनकी निधन को लोगों ने समाज व अन्य लोगों के लिए अपूरणीय क्षति बताया जो कि निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं दिखाई दे रहा है।इनके बताये मार्ग पर चलना ही भविष्य हेतु संभव है।बताते चले कि वे देश मे बहुत ही उपलब्धियां हासिल की जो अनुकरणीय हमलोगों का है।धरहारा मठ का महंत आदि बहुत ही उपलब्धिया हासिल की जो जितना भी लिखा जाय कम होगा।इस शोकसभा आयोजित बैठक में गोविंद पाठक, ललित मिश्र, भोला वैध, जितेंद्र मिश्र, प्रदीप गौतम, घनश्याम वैध, सुमित मिश्र, बिहारी उपाध्याय, सचिदानंद वैध, अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र आदि लोग शामिल हुए।अध्यक्षता गोविंद पाठक व संचालन संतोष पांडेय ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!