ताजा खबर

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा की गई गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना की ऑनलाईन बुकिंग के लिए वेबसाईट का लोकार्पण

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ऑनलाईन बुकिंग से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी तथा कार्यों में पारदर्शिता आएगीः आयुक्त

आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार तत्पर एवं प्रतिबद्धः आयुक्त

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना के ऑनलाईन आरक्षण के लिए वेबसाईट (https://sksvs.bihar.gov.in) का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि इस वेबसाईट के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति/संस्थान गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना का आरक्षण कहीं से भी कर सकेंगे। निबंधन के रूप में एक हजार रुपया जमा कर गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना के आरक्षण हेतु आवेदन समर्पित किया जा सकता है। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। इस नवनिर्मित वेबसाईट से लोगों को काफी सुविधा होगी। कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा तथा कार्यों में पारदर्शिता आएगी।

आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वेबसाईट का कुछ दिनों पूर्व ड्राफ्ट मोड में प्रिजेंटेशन दिया गया था। आज इसको विधिवत लॉन्च किया गया है। इसके संचालन, होस्टिंग एवं मेन्टेनेंस के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। यह एक यूजर-फ्रेंडली एवं सॉफिस्टिकेटेड वेबसाईट है। इसकी डिजायनिंग भी आकर्षक है। इसका प्रारूप काफी रिस्पाँसिव है। एन्ड्रॉड मोबाइल पर भी इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि जनहित में आयोजकों विशेषकर जिला से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा आवश्यक प्रतीत हो रही थी। वेबसाईट के माध्यम से आरक्षण की तिथि एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण सूचनाएँ तथा आवश्यक जानकारी आसानी से मिल सकती है।

आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक लोक-हितकारी समिति है। इसके प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स (भागीदारों) को सक्रिय एवं दृढ़-संकल्पित रहना होगा।

आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि आम जनता को सर्वाेकृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र प्रतिबद्ध है।

इस बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल के साथ आयुक्त के सचिव श्री विनय कुमार ठाकुर, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार-सह-प्रभारी पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति श्री मनोज चौधरी, उप निदेशक (आईटी) एन.आई.सी. श्री अभिषेक कुमार, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!