गडहनी :-चोर को पकड किया पुलिस के हवाले

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी । चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बाजार स्थित दुर्गा मंच के समीप से बुधवार की दोपहर मे स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड पहले जमकर धोया फिर पुलिस के हवाले चर दिया।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि पीरो से आरा जाने के क्रम मे मोटरसाइकिल सवार जैसे ही गडहनी गोला बाजार पहुंचा पहले से घात लगाये बैठा चोर धारदार चाकु के बल पर हमला बोल दिया इससे मोटरसाइकिल सवार हडबडा गया और गाडी रोक दिया इतने मे बाइक पर पीछे बैठी महिला के गले से चैन खींच भाग खडा हुआ।बाइक सवार द्वारा हो हल्ला मचाये जाने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गडहनी प्रखण्ड के अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहीन रजा चोर को पकड़ने मे कामयाब रहे उसके बाद चोर को गडहनी थाना के हवाले कर दिया गया।चुकि घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र का था जिस कारण चोर को चरपोखरी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार द्वारा बताया गया कि चोर पीरो का रहने वाला है जिसका काम बाजारों पर चोरी के घटना को अंजाम देना है।