सीसीटीवी की निगरानी में होगा नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण- बीडीओ

गुड्डु कुमार सिंह :-गड़हनी।प्रखंड के आठ पंचायतो में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।शुक्रवार को प्रखंड सभागार में इचरी हरपुर एवम कुरकरी पंचायत के मुखिया,सरपंच,पंच एवम ग्राम पंचायत सदस्यों का का शपथ ग्रहण सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न होगा।उक्त बातें गड़हनी प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने कही।उन्होंने कहा कि उक्त पंचायत के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक साथ शपथ कराया जाएगा जिसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।शपथ ग्रहण के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को नशा मुक्ति का भी शपथ लेना होगा,भविष्य में किसी प्रकार का कोई नशा का सेवन नहीं करेगा। नशा का सेवन करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शपथ के बाद होगा उपमुखिया एवम उपसरपंच का चुनाव
शपथ ग्रहण के बाद उसी दिन सबसे पहले इचरी पंचायत के लिए उप मुखिया एवम उप सरपंच का चुनाव कराया जाएगा।चुनाव में सभी नव निर्वाचित पंच एवम वार्ड सदस्य भाग लेंगे।उप मुखिया एवम उप सरपंच का प्रस्तावक या समर्थक पंच व वार्ड सदस्य ही होंगे।मुखिया एवम सरपंच सिर्फ वोटिंग में भाग ले सकते हैं।
निर्वाचन सर्टिफिकेट एवम निर्वाचन पहचान लेकर आने पर ही प्रवेश कि मिलेगी अनुमति
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शपथ लेने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को अपने साथ निर्वाचन सर्टिफिकेट एवम निर्वाचन पहचान पत्र लेकर आना होगा।शपथ के दौरान किसी भी जनप्रतिनिधि को अपने साथ मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी।उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के लोग रहने की अनुमति दी गई है।उप सरपंच एवम उपमुखिया के चुनाव के दौरान सभागार में जनप्रतिनिधियों चुनाव कर्मी के आलावे किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।