भाकपा (माले) का शंकरडीह पंचायत में चौथा पंचायत सम्मेलन संपन्न, अर्जुन कुमार राम बने पंचायत सचिव।…
13 सदस्यीय पंचायत कमिटी का हुआ गठन।...
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड के शंकरडीह पंचायत में भाकपा माले का चौथा पंचायत सम्मेलन खवनी में आयोजित किया गया । सम्मेलन में सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड हज़ारी राम ने झंडोत्तोलन किया ,और उसके बाद शहीदों की याद में एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।
सम्मेलन के पर्यवेक्षक भाकपा (माले )जिला कमिटी सदस्य सुधीर यादव के देखरेख में सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन से अर्जुन राम को पंचायत सचिव और 13 सदस्यीय पंचायत कमिटी का गठन हुआ । सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने किया ।
सम्मेलन के दौरान भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि दस साल पहले नरेन्द्र मोदी अच्छे दिनों के वायदे के साथ सत्ता में आये थे , तब वायदा किया था कि काला धन वापस आयेगा और हर साल 2 करोड़ नये रोजगार सृजित होंगे. 2022 तक किसानों की आय दुगनी और प्रत्येक परिवार को पक्का घर देने की गारंटी करने के वायदे पर उन्हें जनता ने 2019 में फिर से एक मौका और दिया था। आज जनता से किया गया हर वायदा एक भद्दा मजाक साबित हो चुका है। रोजगार देने की जगह रोजगार देने वाले रेलवे, सरकारी उद्योगों, कल कारखानों को मुठ्ठी भर पूंजीपतियों को बेच रही है.अडानी –अंबानी की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और आम जनता कंगाल हो रही है।मोदी सरकार का अच्छा दिन बुरे दिन और आपदा साबित हो रहा है।
पंचायत सम्मेलन में प्रखंड सचिव रमेश, ब्लॉक कमिटी सदस्य रामदयाल पंडित, रामबचन राम, विजय राम, लालसा देवी, फुलकेशरा देवी, शिव कुमार शाह, सुदर्शन राम, कलक्टर राम, सतेन्द्र रजक, सुशील पासवान, मनोज सिंह, दुखन राम, राजेश राम, सीताराम, विकास राज समेत सैंकडों पार्टी सदस्य और मजदूर –किसानों ने शामिल हुए।.