भोजपुर -पीरो में सम्राट अशोक भवन सहित दर्जन भर योजनाओं की रखी गई आधारशिला..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। पीरो नगर में प्रस्तावित सम्राट अशोक भवन सहित कई अन्य योजनाओं की विधिवत आधारशिला रखी गई। जिलाधिकारी राजकुमार व नगर परिषद की मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय ने एक कार्यक्रम के दौरान संयुक्त रूप से उक्त योजनाओं की आधारशिला रखी। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की आवश्यकताओं के अनुरुप सरकार द्वारा सभी अनुमंडलीय शहरों में सम्राट अशोक भवन के निर्माण की योजना है ।
इस योजना के मूर्त रूप लेने कू बाद लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार आदि की सुविधा मिलने लगेगी । सम्राट अशोक भवन के अलावे मल्टी स्टोरीज शापिंग कम्लेक्स, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अधिस्थापन, जन नायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय, महिलाओं के लिए पिंक टायलेट, पुरूषों के लिए डीलक्स शौचालय, स्थायी पार्किंग, दिव्यांग जनों के लिए विश्रामागार, आरा सासाराम स्टेट हाइवे स्थित डिवाइडर पर लगे खंभों पर एलईडी तिरंगा लाइट के अधिस्थापन कार्य का भी शिलान्यास संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय ने कहा कि पीरो नगर को एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उक्त योजनाएं पीरो नगर के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। कार्यक्रम का संचालन चर्चित एंकर रविरंजन राय ने किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेया कश्यप, डीएसपी राहुल सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, उप मुख्य पार्षद सुरेन्द्र प्रसाद केशरी, राजस्व पदाधिकारी ऋतिका कृष्णा, जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, सत्येंद्र उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, वार्ड पार्षद गुलजारो देवी, राहुल कुमार, शाहिद आलम, नीलम देवी, अफरोज आलम, तौफिक खान, चंदन कुमार सहित अन्य पार्षद व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।