प्रमुख खबरें

माननीय चीफ़ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश सर्किल सम्मानीय प्रणव कुमार सर से एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयनारायण गोतम जी को डाक महानिदेशालय के पत्र अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तियां मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।…

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद /और श्री राकेश कुमार , बिहार प्रदेश के डाक सर्किल सचिव शिष्टाचार मुलाकात हुई,जिसमे उत्तर प्रदेश सर्कल की कार्यकारिणी के डिस्पुट को अविलंब खत्म करके नवीन कार्यकारिनी समेत आगरा रीजन इलाहा बाद रीजन,बरेली रीजन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की चर्चा माननीय सीपीएमजी साहब से हुई,बहुत अच्छी रही बहुत सारी समस्याओं पर विचार विमर्श हुई मीटिंग बहुत सराहनीय रहा,संगठन को सुचारू संचालन हेतु माननीय महोदय ने आश्वस्त किया है।श्री राकेश कुमार जी ने बिहार से लखनऊ में उपस्थिति देकर श्री गोतम जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की ओर संगठन को साफ,निष्पक्ष और मजबूती से पूरे देश में चलाने पर जोर दिया है,माननीय अध्यक्ष जी और तमाम प्रदेश महासचिव मिलाकर संगठन को नई ऊंचाई पर पहुंचने तक संकल्प बद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!