ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, जिलेवासियों में हर्ष का माहौल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर लोगों में हर्ष का माहौल है। आपको बताते चलें कि पटना के वीर चंद पटेल पथ स्थित जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। नई कार्यकारिणी में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुजाहिद आलम को जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया था। तभी से मुजाहिद आलम ने संगठन को किशनगंज जिले में मजबूत एवं धारदार बनाने में लगे रहे। वर्ष 2012 में मुजाहिद आलम को किशनगंज में जदयू का जिला अध्यक्ष बनाया, जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में लेते हुए मुजाहिद आलम ने संगठन को इतना मजबूती प्रदान किया कि किशनगंज में कार्यकर्ताओं के बीच की तल्खियों को दूर करते हुए वर्ष 2014 के कोचाधामन विधानसभा उप चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर जिले में जेडीयू का खाता खोला। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कराते हुए ठाकुरगंज एवं कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली।कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि मैंने कभी भी पार्टी नेतृत्व से किसी पद या जिम्मेदारी की मांग कभी नहीं किया है। पार्टी ने जो नई जिम्मेवारी दी उसे इमानदारी के साथ पूरा करुंगा। वहीं मुजाहिद आलम को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, एआईयूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह असम के सांसद मौलाना बदरोद्दीन अजमल, एमबीटी पार्टी हैदराबाद के प्रवक्ता अमजेदुल्लाह खान, जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर, पूर्व मंत्री सह जेडीयू जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, डेंटल सर्जन डॉ. एस रहमान सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुजाहिद आलम को बधाई दी है। आपको बताते चलें कि पटना से जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होकर लौटने के क्रम में शीतल नगर चौक के रास्ते अपने घर जाने के दौरान कैरी बीरपुर मनरेगा भवन में बुद्धिजीवियों, गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आपको बताते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी दानिश अनवर आल इंडिया अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष, तारिक खान, जदयू नेता शाकिर आलम एवं अन्य साथियों द्वारा मुजाहिद आलम के जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित होने पर उनके आवास पहुंच कर शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मुजाहिद आलम ने इस सम्मान के लिए सभों का आभार प्रकट किया। वही पूर्व प्रमुख पोठिया मो० शमीम  मो० शहजाद, नाहिद अंजर एवं एहसान बाबू एवं अन्य लोगों के द्वारा पूर्व विधायक के आवास पर पहुंच कर शाल, बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। वही फैमिली नर्सिंग होम के निदेशक आमिर मिनहाज डॉक्टर मोनाज़िरुल हक, मो० शमीम अख्तर, जियाउद्दीन अहमद, मोहम्मद मनाज़ीर अहसन, ज़फर राही, दीपा बाला, गुलाम रब्बानी, सुनील साहू, एवं अन्य लोगों द्वारा पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को उनके लाइन मस्जिद स्तिथ आवास पर शाल, बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। आपको बताते चलें कि बैसा प्रखंड अंतर्गत बलुआ गोसतरा के इंतज़ार हुसैन, सलमान शफी, फ़ैज़ अली, आसिफ क़यामत, असजद मदनी, नियाज़ अशरफ, नॉख़ेज़ अलाम, सरफ़राज़ अलाम, एवं अन्य लोगों द्वारा मुजाहिद आलम के आवास पर पहुंच कर माला पहनाकर सम्मानित किया। वही युवा जदयू जिलाध्यक्ष साहिल अनवर और उनकी टीम, एवं आईटीआई के संस्थापक मो० मुजफ्फर एवं उनकी टीम, वार्ड कमिश्नर शमशुज्जमा उर्फ पप्पू, ने भी बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। वही जिला प्रवक्ता छात्र जदयू साथ में शगुफ्ता आरज़ू द्वारा बुके देकर सम्मानित किया। श्री आलम के आवास पर आए लोगो ने कहा कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र एवं किशनगंज जिला का सौभाग्य है कि यहां के बेटे को रुलिंग पार्टी आलाकमान ने प्रदेश स्तरीय कमेटी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संगठन के लिए सौंपी है जिससे इलाके को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही मास्टर मुजाहिद आलम के काम करने की शैली ही ऐसी है कि दलगत भावना से ऊपर उठकर लोग इस जिम्मेदारी पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button