किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किशनगंज की सियासत में बड़ा उलटफेर: पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयू को कहा अलविदा, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में थामा राजद का दामन

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। सोमवार को सुंदरबाड़ी स्थित किसान कॉलेज में बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में किशनगंज की सियासत में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। दो बार जदयू के टिकट पर विधायक रह चुके पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयू की सदस्यता छोड़कर राजद का दामन थाम लिया।मुजाहिद आलम ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात में जनता का विश्वास महागठबंधन में है। उन्होंने साफ किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में कोचाधामन सीट से चुनाव लड़ेंगे2010 में उन्होंने पहली बार एनडीए गठबंधन से जदयू टिकट पर कोचाधामन से चुनाव लड़ा, लेकिन राजद के उम्मीदवार अख्तरुल इमान से हार गए। 2014 के उपचुनाव में जदयू का बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद उन्होंने फिर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस बार जीत हासिल की। इस चुनाव में कांग्रेस के सादिक समदानी दूसरे और राजद के इंतखाब आलम बबलू तीसरे स्थान पर रहे।

कोचाधामन सीट पर टिकट संग्राम: हाजी इजहार बनाम मुजाहिद, किसके खाते में जाएगा राजद का टिकट?

2015 में महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए मुजाहिद आलम ने एआईएमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल इमान को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। हालांकि, 2020 के चुनाव में वे एनडीए गठबंधन से जदयू के टिकट पर मैदान में उतरे, लेकिन एआईएमआईएम के हाजी इजहार अशर्फी से हार का सामना करना पड़ा।

बाद में हाजी इजहार अशर्फी भी राजद में शामिल हो गए और वर्तमान में कोचाधामन के विधायक हैं। ऐसे में दोनों नेता – मुजाहिद आलम और हाजी इजहार अशर्फी – एक ही सीट पर दावेदारी कर रहे हैं। राजद का टिकट किसे मिलेगा, इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं।विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार कोचाधामन सीट महागठबंधन की रणनीति का केंद्र बनेगी। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा कि “जो जनता का असली सिपाही होगा, वही टिकट पाएगा।” इससे टिकट को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है।राजनीतिक समीकरणों में इस बदलाव के साथ ही किशनगंज और सीमांचल की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। अब सभी की नजरें राजद नेतृत्व के फैसले पर टिकी हैं कि कोचाधामन की सियासत में अगला बड़ा चेहरा कौन होगा।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button