प्रमुख खबरें

पूर्व विधानपार्षद अनुज कुमार सिंह ने राजद छोड़ थामा जदयू का दामन, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

राजद में परिवारवाद हावी, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से पार्टी में भारी भगदड़ दृ उमेश सिंह कुशवाहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद।माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की धारा में आस्था व्यक्त करते हुए तथा राज्य में हो रहे निरंतर विकास कार्यों से प्रभावित होकर पूर्व विधानपार्षद श्री अनुज कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने कई प्रमुख साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जदयू परिवार में घर वापसी की। इस अवसर पर जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ जदयू परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यालय प्रभारी श्री अनिल कुमार, श्री वासुदेव कुशवाहा, गया जिला अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद, गया महानगर अध्यक्ष श्री राजू बरनवाल सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों का ही परिणाम है कि दिनोदिन जदयू परिवार का दायरा बढ़ता जा रहा है। लगातार नए साथी पार्टी से जुड़कर न्याय के साथ विकास की धारा को और अधिक सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि गया, अरवल एवं जहानाबाद क्षेत्र में श्री अनुज कुमार सिंह का मजबूत राजनीतिक एवं सामाजिक प्रभाव रहा है, लिहाजा उनके पुनः जदयू से जुड़ने से संगठन को निश्चित रूप से नई मजबूती मिलेगी।

साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि परिवारवादी नीति से उपेक्षित होकर पुराने नेता और कार्यकर्ता पार्टी से अलग हो रहे हैं। वहाँ कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। राजद में जिस तरह की भगदड़ मची हुई है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में वह पार्टी दूरबीन से भी दिखाई नहीं देगी।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य श्री प्रवीण कुमार सिंह, सरपंच श्री अशोक कुमार यादव, श्री संजय कुमार सिंह, श्री अजीत कुमार सिंह, श्री जितेंद्र कुमार सिंह, श्री उपेन्द्र कुमार सिंह, श्री रंजीत सिंह चैहान, श्री अरुण सिंह सहित सैकड़ों साथियों ने जदयू की सदस्यता ली।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!