ठाकुरगंज : मैगल पुल के समीप दूसरी बार भीषण सड़क दुर्घटना डंपर के उड़े परखच्चे, चालक गंभीर रूप से हुआ घायल
घायल चालक को आनन फानन में ठाकुरगंज नियाज़ हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना हुई है तो वहीं कुछ का कहना है कि दुर्घटना के लिए रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी और प्रशासन जिम्मेदार है
किशनगंज, 09 जनवरी (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मैगल पुल के समीप जहां पर बीते दिनों ओवरटेक करने के चक्कर में एक ही दिशा से आ रही दो वाहन आपस में टकरा गई और भीषण सड़क हादसा हो गया। उसके बाद दुबारा बीती रात को फिर से एक डंपर जिसमें ओवरलोड खनिज लदा हुआ था तेज रफ्तार से आते हुए दुर्घटना ग्रस्त ट्रक से टकरा गई और डंपर के परखच्चे उड़ गए। जिसके कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों का कहना है कि घायल चालक को आनन फानन में ठाकुरगंज नियाज़ हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना हुई है तो वहीं कुछ का कहना है कि दुर्घटना के लिए रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी और प्रशासन जिम्मेदार है। बीते दिनों की दुर्घटना के बाद सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को नहीं हटाया गया जिसके कारण कोहरे की वजह से ड्राइवर को दुर्घटनाग्रस्त वाहन नहीं दिखाई दिया और दोबारा से टक्कर हो गई, जिससे एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया।