कलश यात्रा में उमडा आस्था का सैलाब….

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र में निर्मित नूतन मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आमजन के आमंत्रण के निमित पूजित अक्षत वितरण सह कलश यात्रा का गुरुवार को पीरो में भव्य आयोजन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई अन्य संगठनों के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित इस कलश यात्रा में आस्था का सैलाब उमड पडा। अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर धाम से यात्रा के शुभारंभ के पहले साधु-संतों द्वारा रामलला की विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजित अक्षत वितरण के लिए आयोजित कलश यात्रा हरिहर धाम से शुरू होकर देवी स्थान, ज्वाला मार्केट, नया बस स्टैंड, इब्राहिमपुर तक गई वहां से वापस पुराना स्टेशन रोड, गांधी चौक, लोहिया चौक होते बिहियां रोड पहुंची। कलश यात्रा में पीरो नगर सहित आसपास के गांवों व कस्बों से बड़ी तादाद में रामभक्त शामिल हुए। इस दौरान जय श्रीराम के उदघोष से शहर का चप्पा चप्पा गूंज उठा। बड़ी संख्या में साधु-संतों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय, पूर्व मुख्य पार्षद संतोष कुमार, धीरू सिंह, रवि केसरी, सुरेन्द्र प्रसाद केशरी, वार्ड पार्षद राहुल कुमार, अमित वर्मा, चंदन कुमार, रवि रंजन राय, हिन्दू जागरण मंच के विकास रौनियार, संजीव केशरी, प्रभाशंकर तिवारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग कलश यात्रा में मौजूद रहे।