छिटपुट झड़प के बाद 55 प्रतिशत वोटिंग के साथ तरारी में पंचायत उपचुनाव शांति माहौल में संपन्न।…
प्रशानिक संख्ती ने समाज के ठेकेदारो के मंसूबो पर पानी फेरा।..
एसडीएम व एसडीपीओ ने भी सभी बूथो का लिया जायजा
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/तरारी।छिटपुट झड़प के बीच पंचायत उपचुनाव चुनाव का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया। सेदंहा ,सिकरहटा व जेठवार सहित तीन पंचायतो में 55 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचायत उपचुनाव में कुल एक मुखिया व दो वार्ड सदस्य समेत तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला कुल 88840 मतदाताओ मे से 44881 मतदाताओ ने किया जिसमे 2407 महिला व 2474 पुरूषो के मत ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया। इन्ही मतदाताओ के मत के बीच 11 प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला होना तय है।इन पंचायतो में 20 अक्टूबर 2021के पंचायत चुनाव में भी 50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ व शाम पाँच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान के साथ शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गये ।कोहरे के कारण मतदाताओं मे सुबह सुस्ती दिखाई दी।ज्यो ज्यों पारा चढता गया गाँवो के मतदाताओ का तापमान बढता गया ।
गंगटी गाँव स्थित बूथ नम्बर 14 पर गॉव के सबसे बुर्जुग 90 वर्षीय मतदाता राम पुलिस महतो अपने पोते के साथ मतदान केन्द्र पहुंच किया मतदान।
शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ। । पंचायत उपचुनाव के चुनाव में एक मुखिया व दो वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हुआ। राज्य निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि कुल 16 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, सीसीटीवी एवं वेब कास्टिंग की व्यवस्था कराई गई थी।
मतदान के लिए कही कही छिटपुट झड़प भी हुई जिसमे प्रशासन ने उपद्रवियो को खदेडा ,बेलडिहरी में बोक्स मतदान के लिए लाईन में खडे युवक को हिरासत में लेकर दंडित कर पुन नही आने के अनुरोध पर छोड दिया गया।
मतदान के दौरान एसड़ीएम व एसडीएम द्वारा प्रत्येक बूथों की बारिकी से जायजा लिया गया ,साथ ही उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटने का सख्त हिदायत भी दि गई।
मतदान के दौरान 24 पदाधिकारियो समेत 150 पुलिस बल समेत करीब सौ कर्मी चुनाव कार्य में लगाए गए थे।
मतगणना की तैयारियां पूरी
इन तीन पंयायतो मे हुए उप चुनाव की मतगणना की तैयारियां अब लगभग पूरी हो गई है। शनिवार को तरारी प्रखण्ड के सभागार मे मतगणना होगी।