District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में नगर निकाय चुनाव सम्पन्न करवाये जाने को लेकर गुरुवार की शाम एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में सयुंक्त रुप से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च सदर थाना से निकाला गया। एसडीएम व एसडीपीओ ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। साथ ही भ्रामक खबरों से बचने व मतदान करने की अपील की।एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया गया। जो बस स्टैंड, अस्पताल रोड, गांधी चौक, फल पट्टी, लोहारपट्टी आदि स्थानों से होकर गुजरा। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अफवाह जैसे किसी तरह की खबरों से बचने की अपील की गई। एसडीएम ने बताया कि पॉइंटों को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों व चिन्हित स्थलों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।जिले में किशनगंज के अलावे ठाकुरगंज व बहादुरगंज में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान में शामिल होने की अपील की गई है। फ्लैग मार्च में नप कार्यपालपक पदाधिकारी दीपक कुमार, बीडीओ परवेज आलम, सीओ समीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, कुणाल कुमार, राहुल कुमार, एएसआई संजय कुमार यादव सहित अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button