अपराधघटना/दुर्घटनाझारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इंटीग्रेटेड फिजिक्स के पहले वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिये क्या है राज…

बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) के हास्टल नंबर 3 कमरा नंबर 91 में यह घटना घटित हुई है, घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है


रांची : बीआइटी मेसरा में पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। हास्टल नंबर 3 कमरा नंबर 91 में यह घटना घटित हुई है। मृतक पतरातू का रहने वाला था और बीआइटी मेसरा से इंटीग्रेटेड फिजिक्स (Integrated Physics) विषय में पहले वर्ष का छात्र था। घटना की जानकारी मिलते ही बीआइटी मेसरा कैंपस में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हास्टल नंबर 3 में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और शिक्षकों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिलते ही मेसरा थाना प्रभारी सुमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर शाम में पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात 8:30 बजे भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि इस सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा पुलिस ने खबर लिखे जाने तक नहीं किया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक छात्र पीयूष राज काफी मेहनती और मेधावी था, आखिर क्या वजह रही कि उसने आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद लोगों ने कयास लगाए कि पारिवारिक कारणों से भी आत्महत्या की गई है। छात्र चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसके साथ ही पुलिस को घटनास्थल से और भी कुछ चीजें मिली हैं। जिसे बरामद कर पुलिस जांच में जुटी है। यह भी बताया गया कि छात्र को डर लग रहा था और उसने कहा था कि मुझे शैतानी आत्मा बुला रही है, मुझे जाना होगा…।

बता दें कि करीब तीन माह पूर्व 27 अक्टूबर 2023 को भी बीआइटी के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली थी। 90 दिनों के भीतर दो छात्रों की आत्महत्या बड़ा मामला है। इस पर बीआइटी प्रबंधन को भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इस संबंध में डीन स्टूडेंट वेलफेयर भास्कर कर्ण ने कहा कि कैंपस और सभी हास्टल में सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन हैं। समय समय पर कई गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। यही नहीं सभी विद्यार्थियों के लिए काउंसलर की भी नियुक्ति की गई है जो समय समय पर छात्र छात्राओं से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान करने में सहायक होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button