बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न
राजनीतिक दलों की उपस्थिति में पारदर्शी ढंग से पूरी हुई प्रक्रिया

किशनगंज,13अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर सोमवार समाहरणालय स्थित एन.आई.सी. कक्ष में ई.वी.एम. (EVM) का प्रथम रेंडमाइजेशन जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।
रेंडमाइजेशन के दौरान विधानसभावार अलग-अलग संख्या में बैलेट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) तथा वी.वी.पी.ए.टी. (VVPAT) मशीनों का आवंटन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि सभी विधानसभाओं के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीनें, आवश्यक रिजर्व यूनिट सहित उपलब्ध हैं।
यह पूरी प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से की गई। उपस्थित दलों की ओर से किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि EVM सेग्रिगेशन (विभाजन) की प्रक्रिया आगामी दो दिनों के भीतर पूर्ण कर ली जाए, ताकि निर्वाचन की अगली तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें।