अपराध

सदर अस्पताल सहरसा में गोलीकांड, सुपरवाइजर को मारी गोली, आरोपी तीन घंटे में गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

सत्यम शिवम/सहरसा, : सदर अस्पताल सहरसा में 9 फरबरी को शाम के समय गोलीकांड की एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक सुपरवाइजर संजीव कुमार को दूसरे सुपरवाइजर भानु रजक ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी भानु कुमार (पिता हीरो रजक, निवासी न्यू कॉलोनी, सहरसा) मोटरसाइकिल से फरार हो गया था।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सहरसा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मात्र तीन घंटे के अंदर आरोपी भानु रजक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान भानु ने गोली मारने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली.

पुलिस के अनुसार, भानु रजक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अस्पताल में हो रहे कार्यों को लेकर संजीव और भानु के बीच अक्सर विवाद होता था। दोनों एक-दूसरे के कार्यों से असंतुष्ट थे, जिसका परिणाम इस हिंसक घटना के रूप में सामने आया।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button