अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज में ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक को रंगेहाथ पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार की सुबह ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते हुए एक युवक को दफ्तर के कर्मियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़ा गया युवक फारुख आलम, पिपला गाछपाड़ा का निवासी है। मामले में कनीय विद्युत अभियंता के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी युवक विभागीय परिसर में घुसकर चोरी की कोशिश कर रहा था और ट्रांसफॉर्मर से तेल निकाल कर भाग रहा था। तभी सतर्क कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।