जिले में 10 अगस्त से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा – उपायुक्त
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 10 से 25 अगस्त तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रमह एमडीए/आईडीए चलाया जाएगा।विभिन्न विभागों की सहभागिता व आमजनों का सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही।वे गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एमडीए/आईडीए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर नोडल पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बीपीएम व अन्य के साथ बैठक कर रहे थे।उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है,जिसकी वजह से प्रभावित व्यक्ति का हाथ- पांव आदि प्रभावित अंग फूल जाते हैं।इससे बचाव के लिए निर्धारित तिथि को उम्र व उंचाई के अनुसार आईवरमेकटीन,डीईसी व अल्बेंडाजोल गोली का खुराक खिलाया जाना है।उन्होंने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,वार्ड कार्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों को बूथ के रूप में चिन्हित करते हुए दवा खिलाने का कार्यक्रम चलाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचे इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिन बूथ पर दवा का सेवन कराया जाएगा।इसके बाद लक्षित आबादी को घर- घर जाकर दवा की एकल खुराक खिलाई जाएगी।इसमें एक से दो वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को डीईसी व आईवरमेकटीन दवा की खुराक नहीं देना है साथ ही गर्भवती व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है इसके अलावे खाली पेट भी दवा का सेवन करने से बचना है।मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल,एमडीए के नोडल पदाधिकारी सह मलेरिया पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार,जिला भीबीडी पदाधिकारी,डीपीएम दीपक,डब्लूएचओ रांची के प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार भीबीडी सलाहकार,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।