बकाया अंतर वेतन भुगतान को विधायक से मिले नियोजित शिक्षक।…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा। पीरो प्रखंड सहित जिले के विभिन्न मध्य विद्यालयों में कार्यरत कोषागार चिह्नित शिक्षकों को 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि से संबंधित बकाया अंतर वेतन के भुगतान के लिए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जगदीशपुर के विधायक रामविशुन सिंह लोहिया से मिला। संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू के नेतृत्व में विधायक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे शिक्षकों ने बताया कि दो साल गुजर जाने के बाद भी बकाया अंतर वेतन भुगतान नहीं किया गया है । संबंधित शिक्षकों के अनुसार अप्रैल 2021 में नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि की गई थी जबकि बढे हुए दर से वेतन का भुगतान जनवरी 2022 से शुरू हुआ। इस दौरान प्रत्येक शिक्षक को 40 से 50 हजार रूपए अंतर वेतन भुगतान के लिए विपत्र जिला शिक्षा कार्यालय में पिछले एक साल से जमा है लेकिन सभी शिक्षकों को अंतर वेतन का भुगतान किए जाने बजाए केवलतीन प्रखंड के शिक्षकों का ही अंतर वेतन भुगतान किया गया। दरअसल विभाग द्वारा इस मद में आवश्यक राशि का आवंटन ही नहीं किया गया है। जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के पीरो प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, चंद्रदेव सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, जय कुमार सिंह, संजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, मृत्युंजय चौधरी, नित्यानंद किशोर, विनोद राम, बंगाली राम आदि ने विधायक से कोषागार चिह्नित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन का मामला विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उठाने की मांग की । जिसपर विधायक ने उन्हें इसके लिए आश्वस्त किया ।