राजनीति

घमंडिया गठबंधन को सनातन धर्म को खत्म करने का ठेका : सम्राट

नीतीश जैसे मेमोरीलॉस को सीएम रहने देना बिहार के लिए खतरा : सम्राट

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना,। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने घमंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक के बाद जिस तरह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी की है और उसके बाद लालू प्रसाद और नीतीश कुमार चुप है उससे साफ है कि सनातन को खत्म करने का ठेका इन नेताओं को दिया गया है।

आज संपतचक संपतचक के अभिलाषा गार्डन में मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का जिस तरह मेमोरी लास हो रहा है, वह बिहार के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि लव कुश समाज के लोग कल्याणपुर बीघा में उनके लिए आराम करने के लिए कुटिया बनाने को तैयार है।

श्री चौधरी ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर लोगों से वादा करते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों से समझौता नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो अपराधी या तो नेपाल में होगा या फिर इस धरती में दफन कर दिया जाएगा। अपराधी जमीन के ऊपर नहीं रहेगा।

उन्होंने शराबबंदी के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद शराब महंगी हो गई लेकिन हम डिलीवरी हो रही। उन्होंने कहा कि युवा आज इस धंधे में उतर गए।

उन्होंने लोगों से नया बिहार और नया भारत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया के अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कल भारत सोने की चिड़िया होती थी, लेकिन अब हमे सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनाना है जो पूरी दुनिया में दहाड़ सके।

कार्यक्रम का संयोजन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने किया l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, जगरनाथ ठाकुर सहित पार्टी के एवं स्थानीय सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।””मेरी माटी मेरा देश ” मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन, कार्यक्रम में शामिल महत्वपूर्ण अतिथियों की सूची
श्री सरोज रंजन पटेल
श्री जगन्नाथ ठाकुर जी
श्री मिथलेश तिवारी जी

श्री संजय खंडेलिया जी
श्री अरूण कुमार जी, बाढ़ जिलाध्यक्ष
श्री अरविन्द यादव जी, जिला महामंत्री
श्री नंद कुमार चौहान जी प्रदेश मंत्री
श्री मृत्युंजय झा जी
श्री वीर बहादुर सिंह जी
श्री पारस नाथ
श्री जोगिंदर यादव जी
श्री रिंकु राज़ सहित बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!