किशनगंज : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल डीईओ से मिला
किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष रागीबुर्ररहमान ने किया।
ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि आगामी दुर्गा पूजा से पूर्व सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा यूटीआई में नियोजित शिक्षकों के अंशदान की बकाया राशि का भी मुद्दा उठाया गया। ज्ञापन के अनुसार, अप्रैल 2016 से जनवरी 2020 तक कुल 46 माह में से केवल 8 माह (अप्रैल से नवंबर 2016) का अंशदान ही सरकार द्वारा दिया गया है, जबकि शेष 38 माह का भुगतान अब तक लंबित है। संघ ने निदेशालय से पत्राचार कर यह राशि दिलाने की मांग की।
शिक्षकों के ईपीएफ (EPF) से संबंधित समस्या को भी गंभीरता से उठाया गया। पिछले एक वर्ष से ईपीएफ की राशि समय पर शिक्षकों के खाते में जमा नहीं हो रही है, जबकि पूर्व में यह नियमित जमा होती थी।
अन्य मांगों में बीपीएससी, एचएम, एचटी से संबंधित एचआरएमएस प्रक्रिया को प्रारंभ कर वेतन भुगतान की व्यवस्था लागू करने की बात भी कही गई।
शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष रागीबुर्ररहमान, उपाध्यक्ष नुर जमाल, किशनगंज प्रखंड सचिव बदर आलम, नगर सचिव तौहीद काज़मी, कोचाधामन प्रखंड कोषाध्यक्ष जयंत कुमार सहित कई शिक्षक शामिल रहे।