ब्रेकिंग न्यूज़

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग( मत्स्य विभाग ) की महत्वकांक्षी योजना भ्रमण दर्शन कार्यक्रम…. का

त्रिलोकी नाथ प्रसाद के अंतर्गत पटना जिले के 60 मत्स्य पालक आज दिनांक 16 सितंबर 2021 को मुजफ्फरपुर जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यों को देखने गए। माननीय मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन श्री मुकेश साहनी ने संयुक्त रुप से निदेशक मत्स्य के साथ हरी झंडी दिखाकर 60 मत्स्य पालकों को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया। विदित हो यह योजना बिहार के अन्य जिलों में होने वाले मात्स्यकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को दिखाने हेतु क्रियान्वित की गई है। 1 जिले के मत्स्य पालक दूसरे जिले के मत्स्य पालको के कार्यों का अवलोकन करेंगे एवं उत्कृष्ट कार्यों का अनुसरण कर अपने जिले में भी मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपना सार्थक योगदान देंगे। इस क्रम में मुजफ्फरपुर जिले में रिसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम पर किए जा रहे काम की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है, इस पूरे संयंत्र का अवलोकन पटना जिले के सभी पालक करेंगे इसी तरह टेंगरा मछली के फार्मिंग हेतु किए जा रहे प्रयास दो टन मत्स्य बीज आहार का संयंत्र स्थापित करने हेतु मुजफ्फरपुर जिले में श्री प्रदीप कुमार कुंडू के द्वारा लगाए गए संयंत्र का भी अवलोकन जिले के मत्स्य पालन करेंगे। इसके अलावा बायो फ्लॉक तकनीक से किए जा रहे मत्स्य पालन हैचरी इत्यादि का भी अवलोकन यह मत्स्य पालक करेंगे। इनका चयन करते वक्त करते वक्त इस बात का ध्यान रखा गया है कि वैसे मत्स्य पालक जिन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना या मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत अपना आवेदन किसी भी अवयव मे आवेदन किया हो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाए ।पटना जिले के फतवा बेलछी मोकामा पटना सदर बख्तियारपुर बाढ़ खुसरूपुर इत्यादि अंचलों से आए हुए किसानों ने बहुत उत्साहजनक रूप से इस कार्यक्रम में अपनी शिरकत की

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!