घटना/दुर्घटनाठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : लाइन ठीक करने के क्रम में बिजली मिस्त्री की हुई मौत

किशनगंज, 03 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के बिजली मिस्त्री संजय राय उर्फ चीकू कंपनी के द्वारा कांटेक्ट बेस पर कार्यरत थे, जो बीती रात को लाइन ठीक करने के क्रम में सिमलबाड़ी गांव में ही करंट लगने से उनकी मौत हो गई, सूचना प्राप्त होते ही पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव, एएसआई नागेश्वर महतो, पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। वही मुआवजे को लेकर अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। पौआखाली सब स्टेशन पावर हाउस के कनीय अभियंता अभय रंजन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के तरफ से मुआवजा और पेंशन भी दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button