District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह प्रारंभ, “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम पर निकली जागरूकता रैली

महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर चलाया जाएगा एक माह का जन-जागरूकता अभियान

अररिया,17सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस), अररिया के तत्वावधान में बुधवार को आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितम्बर–16 अक्टूबर 2025) का शुभारंभ समाहरणालय परिसर से भव्य पोषण रैली के साथ हुआ। इस वर्ष की थीम “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” निर्धारित की गई है, जिसके माध्यम से महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य के माध्यम से परिवार और समाज को मजबूत बनाने का संदेश दिया जा रहा है।

बड़ी संख्या में सेविकाएँ और महिला पर्यवेक्षिकाएँ रैली में शामिल

पोषण रैली में जिले के विभिन्न प्रखंडों की आंगनबाड़ी सेविकाएँ, सहायिकाएँ व महिला पर्यवेक्षिकाएँ शामिल हुईं। रैली के माध्यम से आम जन को पोषण के महत्व की जानकारी दी गई और कुपोषण को जड़ से समाप्त करने का संदेश प्रसारित किया गया।

पोषण के प्रति जागरूकता ही अभियान का मुख्य उद्देश्य – कविता कुमारी

आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण की कमी को दूर करना है। उन्होंने कहा, “यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो पूरा परिवार और समाज भी मजबूत होगा। इस बार पोषण माह पूरी तरह महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित है।”

स्थानीय पोषक तत्वों को बढ़ावा देने पर विशेष ज़ोर

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर सहजन की पत्ती, नोनी का साग, पालक व अन्य हरी सब्जियाँ जैसे स्थानीय संसाधनों को प्राथमिकता दी जाएगी। धात्री माताओं के लिए पोषण सत्र व कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

सांसद व वरीय पदाधिकारियों ने पोषण स्टॉल का किया निरीक्षण

रैली के उपरांत सदर अस्पताल परिसर में पोषण स्टॉल लगाया गया, जिसका निरीक्षण सांसद प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, और उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। मौके पर मौजूद बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी सम्पन्न कराया गया।

आईसीडीएस जिला समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जिले में पोषण माह के दौरान पोषण मेला, स्वास्थ्य शिविर, सामुदायिक चर्चा और रसोई प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस वर्ष पोषण माह के प्रमुख सप्ताहवार कार्यक्रम

  • सोमवार – प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE)
  • मंगलवार – स्थानीय वस्तुओं को बढ़ावा (Vocal for Local)
  • बुधवार – शिशु व बाल आहार संबंधी जागरूकता (IYCF)
  • गुरुवार – मोटापा नियंत्रण व चीनी-तेल की खपत में कमी
  • शुक्रवार – पुरुष सहभागिता
  • शनिवार – एकीकृत प्रयास व डिजिटलीकरण की पहल

“पोषण माह 2025” का उद्देश्य केवल कुपोषण से लड़ना नहीं, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!