District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ग्रामीणों की सूचना पर कोचाधामन पुलिस ने दो लोगों को 15 ड्राम में तकरीबन तीन हजार लीटर नकली डीजल के साथ किया गिरफ्तार।

छापेमारी के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि वजीउज्जमा पे० स्व मो यूनस साकिन पुनास वार्ड संख्या-11 चोरी का तेल को तस्करी कर अपने यहां रखते है और नेपाल सप्लाई करते है।

  • गिरफ्तार लोगो के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व एसआई चंद्रकेत सिंह के द्वारा मौके पर पहुँच मामले की जांच की। 

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन प्रखंड के सोंथा पंचायत के पुनास गांव के समीप सोमवार को दो लोगों को 15 ड्राम डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया। ड्राम से कुल मिलाकर तीन हजार लीटर डीजल व एक पिकअप वैन गाड़ी संख्या WB91-6736 के साथ दो व्यक्ति गुलाम मुर्तजा व वहिदुर आलम को गिरफ्तार किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दोपहर में दूरभाष के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि बिहार, पश्चिम बंगाल के डीजल तस्करी करने वाले दो व्यक्ति को ग्राम पुनास में पकड़कर रखा गया है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुनास वार्ड नं-11, में पु०अ०नि० चन्द्रकेत सिंह, सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुचे। जिसमे सि०/177 अमर कुमार रजक, बी०एच०जी० दुलाचंद यादव, बी०एच०जी० राजेन्द्र प्रसाद यादव मौके पर पहुचे पुलिस ने डीजल एवं पीकअप रजि० नंबर-WB91-6736 सहित ग्रामीण लोग के द्वारा दो व्यक्ति को पकड़कर रखा था। पुलिस तुरंत दोनों पकड़ाये व्यक्तियों को अपने कब्जे लेकर उसका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम क्रमशः 01. गुलाम मुरताजा, उम्र करीब-26 वर्ष, पिता-अबु बकर, सा०-पांजीपाड़ा वार्ड नं०-13, थाना-ग्वालपोखर, जिला-उत्तर दिनाजुपर, पश्चिम बंगाल एवं 02. वहीदुर आलम, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-मो० हुसैन, सा०-थोआपाड़ा वार्ड नं०-10, थाना व जिला-किशनगंज बताया। तत्पश्चात् पुलिस ने पिकअप रजि० नं०-WB91-6736 का तलाशी लिया गया तो वाहन पर 15 ड्राम नकली डीजल से भरा हुआ बरामद हुआ, प्रत्येक ड्राम में करीब 200 लीटर डीजल, इस प्रकार कुल तीन हजार लीटर डीजल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़ाये व्यक्ति से बरामद नकली डीजल एवं पिकअप रजि० नं०-WB91-6736 के बारे में पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि वजीउजमा, पे०-स्व० मो० युनुस, सा०-पुनास वार्ड नं०-01, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज का डीजल है और वजीउजमा के यहाँ ही ले जा रहे थे। हमलोगों से डीजल को पहुँचाने के लिए गाड़ी को पैंतीस सौ रूपया में भाड़ा किया था। डीजल को कहाँ से लाता है, मुझे मालूम नहीं है। पुलिस द्वारा इस संबंध में कागजात की मांग की गई तो इनलोगों के द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति, नकली डीजल एवं पिकअप रजि० नं०-WB91-6736 के साथ रंगे हाथ विधिवत् मौके से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या 73/22 के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button