अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चरघरिया पुलिस पिकेट पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब लोड पिकअप जब्त, तस्कर को पुलिस ने धान खेत मे खदेड़ कर धर दबोचा…

जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा चलाए जा रहे शराब के विरुद्ध समकालीन अभियान के तहत SDPO किशनगंज मो० अनवर जावेद अंसारी निर्देशानुसार दिनांक-19.09.2021 को कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में SI चंद्रमा चौधरी, ASI विपिन कुमार तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा गस्ती के क्रम में चरघरिया पुलिस पिकेट के पास पक्की सड़क पर शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमे कुल 111 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने एक उजला रंग का महिंद्रा बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर BR38D-5095 जब्त किया है इसके अलावा एक आईकॉल कंपनी का लाल काला रंग का बटन वाला मोबाइल जब्त किया गया।

जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि अभी लगातार की जाएगी कार्रवाई।

वही छापेमारी दल में शामिल कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एसआई चंद्रमा चौधरी, एएसआई विपिन कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

  • कुल 111 लीटर विदेशी शराब बरामद।
  • एक उजला रंग का महिंद्रा बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर BR38D-5095 जब्त।
  • एक आईकॉल कंपनी का लाल काला रंग का बटन वाला मोबाइल जब्त किया गया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर कोचाधामन थाना पुलिस ने धान के खेत में खदेड़कर भाग रहे शराब तस्कर को धर दबोचा, आपको बताते चलें कि चरघरिया चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब लोड पिकअप वैन लेकर भाग रहे तस्कर को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। हालांकि एक तस्कर भागने में सफल रहा। छानबीन के दौरान दर्जनों लीटर शराब बरामद किए गए। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल से अररिया शराब सप्लाई की जा रही थी। जिसके बारे में पुलिस को पहले ही पता लग चुकी थी लेकिन मामले की भनक मिलते ही तस्कर चरघरिया पिकेट पार करने के बजाए डर से गांव की ओर भागने लगा अन्तः पुलिस ने पीछा कर तस्कर को धर दबोचा। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा चलाए जा रहे शराब के विरुद्ध समकालीन अभियान के अवसर पर मो० अनवर जावेद अंसारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार दिनांक-19.09.2021 को SI चंद्रमा चौधरी ASI, विपिन कुमार तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा गस्ती के क्रम में चरघरिया पुलिस पिकेट के पास पक्की सड़क पर शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया था। बहादुरगंज की ओर से आ रही है एक उजला रंग की महिंद्रा बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर BR38D 5095 पर दो व्यक्ति सवार थे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का इशारा किया गया। किंतु वाहन चालक के द्वारा उक्त वाहन को तेजी से चला कर भागने लगा जिसे सशस्त्र बल एवं पुलिस जीप के सहयोग से पीछा किया, वाहन चालक उक्त वाहन को लेकर बलिया गांव की ओर भागने लगा। जिसे पुलिस जीप से पीछा करते हुए खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ने के क्रम में वाहन चालक एवं उस पर सवार व्यक्ति उक्त वाहन को वहीं छोड़कर धान के खेत होते हुए भागने लगे। जिसे पुलिस बल के द्वारा भाग रहे एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया परंतु दूसरा व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम-राज कुमार शर्मा, पिता-स्व० महानंद दास सा०-कुसमौर वार्ड नं०-11 थाना भरगामा, जिला-अररिया बताया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से बरामद कुल 111 लीटर विदेशी शराब एवं एक उजला रंग का महिंद्रा बोलेरो, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR38D-5095 एक आईकॉल कंपनी का लाल काला रंग का बटन वाला मोबाइल जब्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button