किशनगंज : फरिंगगोला चेकपोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने कार से 4 लाख 41 हजार 870 रुपए जप्त किए

किशनगंज,22अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में किशनगंज शहर स्थित फरिंगगोला चेकपोस्ट (एनएच-27) पर मंगलवार की रात जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 4 लाख 41 हजार 870 रुपए नगद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह कार पश्चिम बंगाल के दालकोला निवासी व्यक्ति की थी। जांच के दौरान जब उससे उक्त नकदी के संबंध में वैध दस्तावेज या प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब या कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने राशि को जब्त कर किशनगंज थाना लाया।
सूत्रों के मुताबिक, फरिंगगोला चेकपोस्ट पर पुलिस टीम देर रात तक वाहनों की सघन जांच कर रही थी। उसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से नकदी बरामद हुई।
किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में फरिंगगोला चेकपोस्ट पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी वाहन जांच अभियान जारी रहेगा।