ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस का होगा आयोजन।*

शपथ दिलाने एवं मद्य निषेध का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश।

जिला से लेकर पंचायत स्तर के कर्मी लेंगे शपथ।

जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला से लेकर पंचायत स्तर के अधिकारियों/ कर्मियों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक करने तथा शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए 26 नवंबर को पूर्वाहन 11:00 बजे जिला/ अनुमंडल/ प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों को मद्य निषेध का शपथ दिलाया जाएगा। शपथ के कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी तथा शपथ पत्र भी जमा कराए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम ज्ञान भवन पटना में होगा। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक निर्देश दिया गया। जीविका दीदियों एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा मद्य निषेध का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर बैनर लगाए जाएंगे तथा शपथ दिलाए जाएंगे। प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय कर्मी, पंचायत स्तरीय कर्मी तथा जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के अभिभाषण की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। विद्यालयों में निबंध, वाद विवाद, चित्रकला आदि का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया है। इस प्रकार सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मी नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विहित प्रपत्र में शपथ लेंगे तथा हस्ताक्षरित प्रतिवेदन जिला स्तर पर सभी कार्यालयों से संकलित की जाएगी । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अपने-अपने कार्यालयों में सभी कर्मियों को शपथ लेने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!