औरंगाबाद : बारूण थाना परिसर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के सदस्यों को दी गई प्रशिक्षण..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद कानून के बारे में विस्तृत जानकारी व विशेष प्रशिक्षण बारूण थाना परिसर में शुक्रवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट के सदस्यों को दिया गया।प्रभारी अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने सभी कैडेट को कानून व्यवस्था व नियम व अन्य कई विषयों पर जानकारी दी।इस दौरान कैडेट को बताया गया कि कही भी कोई दुर्घटना होने पर उसकी सूचना पुलिस को देते हुए, सम्भवत: हो सके तो प्राथमिक इलाज़ कराने का भी प्रयास करे।साथ ही थाने में होने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी।इसके उपरांत सभी से लोगो को ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए जागरूक करने की बाते कही।साथ ही कहा कि लोगो को बताना है कि कोई भी ऐसा कार्य न करे जो अपराध की श्रेणी में आये। इस दौरान कैडेट के अभ्यर्थियों ने कई सवाल पूछे।मौके पर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, फोकल शिक्षक रेणु कुमारी, आरपी प्रसाद व अन्य लोग मौजूद रहे।