ब्रेकिंग न्यूज़
डॉ मदन मोहन झा ने श्री राहुल गांधी को जल्द स्वथ्य होने की कामना की ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा सहित प्रदेश भर के नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दस, सचिव प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़,विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कॉकब कादरी, डॉ अशोक राम, डॉ समीर सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, बिधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ,प्रदेश मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़ ,वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, प्रवक्ता जया मिश्र आनंद माधब सहित अनेक लोगों ने श्री राहुल गांधी को जल्द स्वथ्य होने की कामना ईश्वर से की।