ताजा खबर

दानवीर भामाशाह का जीवन त्याग और समर्पण का प्रतीक- संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-सोमवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दानवीर भामाशाह के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उक्त मौके पर विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ ने कहा कि दानवीर भामाशाह का जीवन त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने राष्ट्र सेवा और लोकहित के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने में कोई संकोच नहीं की। श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि मातृभूमि के प्रति भामाशाह का समर्पण भाव नई पीढ़ियों को अनंतकाल तक प्रेरित करेगा। इस मौके पर डाॅ0 नवीन कुमार आर्या, ई0 रामचरित्र प्रसाद, श्री हुलेश मांझी, श्री अनिल कुमार, श्रीमती राजमकुमारी देवी, श्रीमती बेबी मंडल, श्री उमेश चैरसिया, श्री विजयकान्त, श्री अमरदीप पप्पू, श्री बीरेंद्र मुन्ना, श्री संजय गुड्डू, श्री ओमप्रकाश, श्रीमती राजकुमारी देवी, श्री विभू कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!